कोशी प्रमंडल के नए डीआईजी रूप कुमार आशीष ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण और जनशिकायतों पर रहेगा फोकस
सहरसा।
सहरसा में कोशी प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के रूप में आईपीएस अधिकारी रूप कुमार आशीष ने रविवार को विधिवत पदभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और जन शिकायतों का त्वरित एवं समयबद्ध निपटारा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत
डीआईजी कार्यालय पहुंचने पर रूप कुमार आशीष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों — सहरसा, मधेपुरा और सुपौल — के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। सहरसा एसपी हिमांशु, मधेपुरा एसपी तथा सुपौल एसपी ने गुलदस्ता भेंट कर नए डीआईजी का स्वागत किया। इसके बाद कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग से जुड़े विभिन्न विषयों पर अधिकारियों के साथ औपचारिक चर्चा भी हुई।
अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों पर विशेष ध्यान
मीडिया से बातचीत में डीआईजी रूप कुमार आशीष ने कहा कि सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में अपराध पर प्रभावी लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पुराने और लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाई जाएगी और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके।
शराबबंदी कानून और सीमावर्ती इलाकों पर कड़ा रुख
डीआईजी ने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा और शराब के अवैध कारोबार व तस्करी से जुड़े माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोशी क्षेत्र सीमावर्ती होने के कारण अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
आधुनिक तकनीक और जनसुनवाई पर फोकस
उन्होंने बताया कि आधुनिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। सीसीटीएनएस के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की जाएगी और पुलिस मुख्यालय व डीजीपी के निर्देशों के अनुरूप जन शिकायतों की सुनवाई में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अनुशासित पुलिसिंग, पारदर्शिता और टीम वर्क के जरिए जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।