Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:35 का दूल्हा और 12 साल की दुल्हन; पूर्णिया में मां-बाप ने जबरन करा दी शादी; प्रशासन ने लिया एक्शन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 11, 2026

BIHAR:35 का दूल्हा और 12 साल की दुल्हन; पूर्णिया में मां-बाप ने जबरन करा दी शादी; प्रशासन ने लिया एक्शन

पूर्णिया। माता-पिता द्वारा एक 12 वर्षीय बालिका की शादी 35 वर्षीय युवक से करा दिया गया। यह शादी गत सात जनवरी को ही हुई थी।


इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आया और बालिका को उसके ससुराल से बरामद कर अन्य कार्रवाई की गई।

यह मामला श्रीनगर प्रखंड के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र की है। बालिका की शादी कटिहार जिला के मकईपुर गांव, थाना कोढा के टिंकु कुमार 35 वर्ष के व्यक्ति से बालिका के माता-पिता द्वारा जबरन शादी करा दिया गया था।

मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बालिका की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम में जिला हब के जिला मिशन समन्वयक एवं वन स्टाप सेंटर के केंद्र प्रशासक और संबंधित थाना के सहयोग से कटिहार जिला के जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला मिशन समन्वयक महिला विकास निगम से समन्वय स्थापित कर बच्ची को कटिहार से बरामद किया।

बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा बालिका के आवश्यक संरक्षण, पुनर्वास और शिक्षा की व्यवस्था के लिए उसके सुपूर्द किया गया।