16 जनवरी से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, विकास योजनाओं की होगी जमीनी समीक्षा
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी 2026 से राज्यव्यापी ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यात्रा के तहत वे राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और वहाँ चल रही प्रमुख विकास योजनाओं एवं परियोजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा और निरीक्षण करेंगे।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में संचालित विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करना, पूर्व में की गई घोषणाओं और योजनाओं — विशेषकर ‘सात निश्चय’ योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों — की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करना तथा जहाँ कहीं कमियाँ या बाधाएँ सामने आएँ, वहाँ त्वरित सुधार के निर्देश देना है।
मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों में नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण तथा लंबित कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन की गति और गुणवत्ता पर भी चर्चा करेंगे।
यात्रा का एक अहम हिस्सा जनसंवाद कार्यक्रम भी होगा, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री आम जनता से सीधे संवाद करेंगे, उनकी समस्याएँ सुनेंगे और उनके सुझाव प्राप्त करेंगे। सरकार का मानना है कि इससे योजनाओं को और अधिक जनोन्मुखी तथा प्रभावी बनाया जा सकेगा।
प्रशासनिक स्तर पर इस यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को यात्रा के दौरान उपस्थित रहने और पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से होने की संभावना है। इसके बाद यह यात्रा चरणबद्ध तरीके से राज्य के अन्य जिलों तक पहुँचेगी।
सरकार का मानना है कि यह यात्रा बिहार में सुशासन, जवाबदेही और जन-केंद्रित विकास को और सुदृढ़ करेगी तथा राज्य को समृद्धि के नए आयाम प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।