Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:मधेपुरा में चेकिंग के दौरान 60 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 9, 2026

MADHEPURA:मधेपुरा में चेकिंग के दौरान 60 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 


मधेपुरा में चेकिंग के दौरान 60 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा।
जिले में चलाए जा रहे शराबबंदी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों पर ले जाई जा रही करीब 60 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान निम्न तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया —

  1. राहुल कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता – रामचंद्र यादव, निवासी – श्रीनगर, थाना – घैलाढ़ ओपी।
  2. दिलखुश कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता – छोटेलाल यादव, निवासी – श्रीनगर, थाना – घैलाढ़ ओपी।
  3. धर्मपाल कुमार, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता – तारिणी यादव, निवासी – घोपा वार्ड संख्या–10, थाना – परमानंदपुर, जिला – मधेपुरा।

तीनों अभियुक्त होंडा शाइन SP 125 (BR43AE7980) एवं हीरो स्प्लेंडर प्लस (BR43M1096) मोटरसाइकिल से शराब का परिवहन कर रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 60 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई।

पुलिस ने तीनों को मौके से विधिवत गिरफ्तार कर लिया और शराब व दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी हुई है।