Kosi Live-कोशी लाइव Bihar: नए साल पर बड़ा तोहफा, पूर्णिया को मिलीं 22 नई लग्जरी बसें, बंगाल, दिल्ली और यूपी का सफर अब होगा आसान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 9, 2026

Bihar: नए साल पर बड़ा तोहफा, पूर्णिया को मिलीं 22 नई लग्जरी बसें, बंगाल, दिल्ली और यूपी का सफर अब होगा आसान

Bihar: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) नये साल के पहले महीने पूर्णिया को 22 नई डीलक्स लग्जरी बसों की सौगात देने जा रहा है. यात्रियों की जरुरत को देखते हुए इन बसों का परिचालन बंगाल, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही पड़ोसी जिलों के लिए भी ये बसें चलायी जाएंगी. जनवरी के आखिरी सप्ताह तक पूर्णिया को इन डीलक्स बसों का तोहफा मिल जाएगा.

परिवहन निगम की इस इंटरस्टेट बस सेवा के शुरू हो जाने से कम से कम बिहार से सटे दूसरे राज्यों का सड़क सफर आसान हो जाएगा. इसको लेकर विभाग की तैयारी तेज हो गयी है. इन बसों के आने से करीब पचास लोगों को रोजगार की संभावना बढ़ेगी और विभाग को भी लाभ मिलेगा.

कहां-कहां जाना होगा आसान

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नई डीलक्स बसों का परिचालन पूर्णिया से रांची, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अलावा बिहार के विभिन्न जिले के लिए किया जाएगा. पूर्णिया को मिलने वाली सभी 22 नई बसों में 50 सीटों की व्यवस्था है. इसमें चार्जिंग सिस्टम भी है. इसके अलावा यात्रियों के आराम के लिए कई अन्य सुविधाएं भी बसों में मुहैया करायी गई हैं. इन बसों की लंबाई सामान्य से अधिक होगी.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

ये नई बसें लंबी दूरी के सफर के लिए बहुत आरामदायक और आधुनिक होंगी. पूर्णिया को पहली बार ऐसी शानदार बसें मिल रही हैं. इन स्लीपर बसों के शुरू होने से दूसरे राज्यों में जाना न केवल सस्ता होगा, बल्कि यात्रियों को बहुत आराम भी मिलेगा.

बसों को लंबे समय तक सही हालत में रखने के लिए खास योजना बनाई जा रही है. ड्राइवर और कंडक्टर को भी ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे बसों को अच्छी तरह चला सकें और यात्रियों का ख्याल रख सकें. पूर्णिया से पटना, रांची और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों और दूसरे राज्यों के लिए लंबे समय से अच्छी सरकारी बस सेवा की कमी थी. सरकार के इस निर्णय के बाद लोगों को बड़ा फायदा होगा.

प्राइवेट बसों की मनमानी से मिलेगी राहत

पूर्णिया से बड़ी संख्या में लोग बाहर आने-जाने के लिए निकलते हैं. अब तक कोलकाता जैसे शहरों के लिए लोगों को मजबूरी में प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ता था. अब ये सरकारी बसें गांवों-कस्बों से लेकर पड़ोसी राज्यों तक जाएंगी. इन 22 लग्जरी बसों के साथ-साथ मार्च तक बिजली से चलने वाली और सीएनजी बसें भी आ जाएंगी. ये शहर के अंदर और पास के इलाकों में चलेंगी. सरकारी बसें शुरू होने से लोग कम पैसों में सुरक्षित तरीके से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. इससे बसों में होने वाली भीड़ कम होगी और सफर पहले से बहुत आसान हो जाएगा.

क्या बोले मैनेजर

पूर्णिया डिवीजन में सरकारी बसों के मैनेजर अजिताभ आनंद ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 22 नयी बसें अलग-अलग रूट पर चलेगी. नयी बसें इसी महीने मिलने वाली है. इन बसों में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. डीलक्स बस में स्लीपर सहित आरामदायक सीट यात्रियों को बैठनें के लिए होगी. यह नयी बसें दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों को जोड़ेगी.