Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:सुपौल में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 198 पीस प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 9, 2026

SUPAUL:सुपौल में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 198 पीस प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

 


सुपौल में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 198 पीस प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

सुपौल।
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुपौल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बलवा पंचायत के पुनर्वास क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 08/09.01.2028 को सुपौल थाना को सूचना मिली कि बलवा पंचायत स्थित पुनर्वास वार्ड संख्या–09 क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन रखकर तस्करी में संलिप्त है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान काले रंग के पॉलीथीन बैग में रखे गए कुल 198 पीस प्रतिबंधित इंजेक्शन (198 एमएल) बरामद किए गए। मौके से अभिनंदन कुमार पिता –अमरेंद्र यादव, निवासी – बलवा पंचायत, पुनर्वास वार्ड संख्या–09, थाना – सुपौल को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में सुपौल थाना कांड संख्या–18/2028 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस बरामद इंजेक्शन के Backward Link और Forward Link की भी जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।