Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA:लूटकांड का खुलासा: सहरसा व मधेपुरा के तीन अपराधी गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 9, 2026

PURNEA:लूटकांड का खुलासा: सहरसा व मधेपुरा के तीन अपराधी गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

 


पाट लदे ट्रैक्टर लूटकांड का खुलासा: सहरसा व मधेपुरा के तीन अपराधी गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

पूर्णिया।
जिले के बनमनखी थाना अंतर्गत सिसवा ढाला के समीप पाट से लदे ट्रैक्टर की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सहरसा और मधेपुरा जिले के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनीष कुमार (निवासी — रहुआ, थाना धबैली, जिला सहरसा), मंजेश कुमार और राजेश कुमार (दोनों निवासी — भतनी, जिला मधेपुरा) के रूप में की गई है।

एसपी स्वीटी सहरावत ने शुक्रवार को बताया कि बीते 22 दिसंबर की रात मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत डुमरिया निवासी वादी घुटर यादव अपना पाट लदा ट्रैक्टर गुलाबबाग लेकर जा रहा था। इसी दौरान बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा ढाला के पास तीन बाइक पर सवार कुल छह अज्ञात अपराधियों ने उसे घेरकर ट्रैक्टर लूट लिया।

घटना के बाद बनमनखी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर ठेंगहा, थाना सौरबाजार (जिला सहरसा) से बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस छापेमारी दल में बनमनखी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, अपर थानाध्यक्ष कमल कुमार, पुअनि ऋषि यादव, रूपाली कुमारी, पुअनि विवेक कुमार, चकमका ओपी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस ने इस कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।