Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:पे-आईडी बनाने के नाम पर 500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप, बीसीएम पर गंभीर शिकायत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 13, 2026

MADHEPURA:पे-आईडी बनाने के नाम पर 500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप, बीसीएम पर गंभीर शिकायत

पे-आईडी बनाने के नाम पर 500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप, मुरहो पीएचसी के बीसीएम पर गंभीर शिकायत

मधेपुरा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो में तैनात प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) पर एक आशा कार्यकर्ता से पे-आईडी बनाने के नाम पर 500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। मामले को लेकर सिविल सर्जन ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह मामला मुरहो पीएचसी क्षेत्र के बुधमा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-8 से जुड़ा है। यहां की निवासी आशा कार्यकर्ता पुष्पा कुमारी ने पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक सिंह को लिखित आवेदन देकर बीसीएम मनोज कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बैठक के बहाने बुलाकर मांगी रिश्वत

आवेदन में पुष्पा कुमारी ने बताया है कि 10 जनवरी को बीसीएम मनोज कुमार ने उन्हें बैठक के बहाने अपने अस्थायी कार्यालय पर बुलाया। कार्यालय पहुंचने पर उनसे पे-आईडी बनाने के एवज में 500 रुपये की मांग की गई। जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया तो उन्हें धमकी दी गई कि उनकी रिपोर्ट गलत बना दी जाएगी और हर महीने उनका भुगतान काट लिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें और उनके पति को परेशान करने की धमकी भी दी गई।

वीडियो पर संज्ञान, होगी जांच

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को लेकर सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। वहीं पीएचसी प्रभारी डा. अशोक सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आरोप निराधार : बीसीएम

इधर बीसीएम मनोज कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं और वायरल वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

फिलहाल मामले की जांच लंबित है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


---