Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:हरिहर साहा महाविद्यालय में डॉ. पंकज कुमार के निधन पर शोक सभा, शिक्षकों व छात्रों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 13, 2026

MADHEPURA:हरिहर साहा महाविद्यालय में डॉ. पंकज कुमार के निधन पर शोक सभा, शिक्षकों व छात्रों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

हरिहर साहा महाविद्यालय में डॉ. पंकज कुमार के निधन पर शोक सभा, शिक्षकों व छात्रों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


पूरी खबर :

मधेपुरा / उदाकिशुनगंज। हरिहर साहा महाविद्यालय, उदाकिशुनगंज में दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार के असामयिक निधन पर सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर जवाहर पासवान ने की।

इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही ईश्वर से यह भी कामना की गई कि वे इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य एवं साहस प्रदान करें।

बताया गया कि डॉ. पंकज कुमार ने 5 सितंबर 2024 को एच.पी.एस. कॉलेज, निर्मली (सुपौल) से स्थानांतरित होकर हरिहर साहा महाविद्यालय में योगदान दिया था। अपने अल्प कार्यकाल में ही उन्होंने शिक्षण कार्य के माध्यम से विद्यार्थियों एवं सहकर्मियों के बीच विशेष पहचान बनाई।

शोक सभा में वरीय शिक्षक डॉ. सुमन कुमार झा, डॉ. अरुण कुमार, अर्थपाल श्री सर्वर मेहंदी, श्री नागेश्वर दास, डॉ. विश्वजीत प्रकाश, श्री अरविन्द कुमार, चंदन कुमार, हिमांशु कुमार, अमरजीत पासवान, अजय कुमार सिंह, पूरन मेहतर सहित अन्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सभा के अंत में सभी ने दिवंगत शिक्षक के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।