Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:वर्चस्व की लड़ाई में विधवा की हत्या! मधेपुरा से 2 सगे भाई समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, रेप की पुष्टि FSL से होगी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 13, 2026

MADHEPURA:वर्चस्व की लड़ाई में विधवा की हत्या! मधेपुरा से 2 सगे भाई समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, रेप की पुष्टि FSL से होगी

आपसी वर्चस्व में हुई थी विधवा महिला की हत्या: मधेपुरा में 2 सगे भाई समेत 3 गिरफ्तार, ASP बोले — FSL रिपोर्ट से खुलेगा रेप का राज

मधेपुरा | 4 घंटे पहले

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपट्टी गांव में विधवा महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 2 सगे भाई समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या आपसी वर्चस्व के कारण की गई थी, जबकि रेप की पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

इस संबंध में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि मृत महिला के यहां कुछ युवकों का आना-जाना था, जिसे लेकर आपसी विवाद और वर्चस्व की भावना पैदा हुई और इसी कारण आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को भूसाखार (भूसा घर) में छिपा दिया गया था।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर रामसिंह टोला निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र चंदन कुमार और कुंदन कुमार तथा भैरोपट्टी वार्ड संख्या-14 निवासी मो. सगीर के पुत्र मो. क्यामुद्दीन उर्फ कयूम के रूप में हुई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

6 जनवरी को बरामद हुआ था शव

6 जनवरी को भैरोपट्टी गांव निवासी मंगल पासवान के भूसाखार से एक महिला का शव बरामद किया गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मधेपुरा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतका के पिता के आवेदन पर मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

SIT गठित कर की गई जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए पहले नामजद अभियुक्त चंदन कुमार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीसरे अभियुक्त मो. क्यामुद्दीन उर्फ कयूम की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया है। इसके साथ ही अभियुक्त चंदन कुमार के पास से एक की-पैड मोबाइल और अभियुक्त मो. क्यामुद्दीन उर्फ कयूम के पास से एक स्मार्टफोन जब्त किया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा किया गया और एकत्र साक्ष्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर भेजे गए हैं।

मामले को भटकाने वालों पर होगी कार्रवाई

एएसपी ने कहा कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोग मामले को गलत दिशा देने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी टीम में प्रशिक्षु एसडीपीओ नुरुल हक, मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार, मो. अकमल हुसैन, मो. हारुन, सिविलवार वर्मा, हुस्न आरा, मुन्ना पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।