BiharPolice की बड़ी कार्रवाई: खगड़िया का टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटुश यादव उर्फ अवधेश यादव गिरफ्तार
खगड़िया।
जिले में वांछित और फरार अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत खगड़िया पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधकर्मी फंटुश यादव उर्फ अवधेश यादव को चौथम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और उसके खिलाफ चौथम थाना में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और रंगदारी सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार फंटुश यादव इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था और उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौथम थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है और उससे जुड़े अन्य आपराधिक नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।