Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:PK को बड़ा झटका: रितेश पांडेय ने जन सुराज से दिया इस्तीफा, कहा- काम करना बहुत मुश्किल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 12, 2026

BIHAR:PK को बड़ा झटका: रितेश पांडेय ने जन सुराज से दिया इस्तीफा, कहा- काम करना बहुत मुश्किल

पटना। बिहार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है। बिहार चुनाव में कहलगांव से ताल ठोकने वाले नेता और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है।

उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है, क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है।"

उन्होंने जनता का आभार जताते हुए आगे लिखा, "आप लोगो ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान दे कर यहां तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है। इस लिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है उम्मीद है आप लोग समझेंगे।"