पूर्णिया में 24 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला को अगवा कर 6 लोगों ने दरिंदगी की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे नेवालाल चौक से गाड़ी से दो लोगों ने जबरन उठाया और 25 किमी दूर डगरुआ ले गए।
वहां जबरन शराब पिलाई, फिर डांस करवाया। इसके बाद 6 लोगों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया। वारदात के बाद 5 आरोपी उसे कमरे में बंद कर भाग गए, जबकि एक नशे में होने के कारण वही सो गया।
पीड़ित ने आरोपी के फोन से डायल 112 को सूचना दी, जिसके पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डगरुआ निवासी मो. जुनैद (35) के रूप में हुई है।
दो लोगों ने अगवा किया
पीड़िता ने बताया कि वो ऑर्केस्ट्रा डांसर है। उसने बताया, शनिवार रात करीब 9 बजे मैं नेवालाल चौक पर थी, तभी एक कार में सवार दो युवक आए और जबरन मुझे गाड़ी में बैठा लिया।
कोहरा होने के कारण आसपास लोग नहीं थे। इसका फायदा उठाकर उन्होंने मुझे किडनैप किया। दोनों युवक ने मेरी आंख और मुंह पर पट्टी बांध दी, जिससे मैं कुछ न देख पाई और नहीं चिल्ला पा रही थी।
25 KM दूर ले जाकर वारदात
दोनों युवक मुझे नेवालाल चौक से 25 किलोमीटर दूर डगरुआ में एक गोडाउन में ले गए। वहां पहले से चार लोग मौजूद थे।
सभी ने मिलकर मुझे जबरन शराब पिलाई। मुझ से जबरदस्ती डांस करवाया, इसके बाद सभी छह आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
गैंगरेप के बाद कमरे में बंद करके भागे
पीड़िता ने आगे बताया, 'वारदात को अंजाम देने के बाद 5 युवक बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए, जबकि एक युवक नशे की हालत में वहीं सो गया।
फिर मौका मिला तो उस युवक के मोबाइल फोन से ही मैंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।'
खून से लथपथ बेसुध पड़ी थी पीड़िता
पीड़िता ने रात करीब 12:15 बजे डायल-112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद SDPO के नेतृत्व में गठित टीम घटनास्थल पर पहुंची।
डगरूआ थाने की SI पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि, 'डायल 112 की सूचना पर पुलिस लड़की के बताए पते पर पहुंची। दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस गोडाउन के अंदर घुसी।
अंदर पीड़िता खून से लथपथ बेसुध पड़ी थी। कमरे में शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं और एक युवक नशे में पड़ा था।'
पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे तुरंत GMCH पूर्णिया में भर्ती कराया। अस्पताल में उसका बयान दर्ज किया गया है। फिलहाल मेडिकल जांच जारी है।'
तीन नामजद और तीन अज्ञात पर केस
डगरुआ थानाध्यक्ष पुनि राजेश कुमार ने कहा, महिला के फर्द बयान पर अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इसमें तीन नामजद और तीन अज्ञात पर केस किया गया है। ये सभी डगरुआ के ही हैं।
फिलहाल, गैंगरेप के एक आरोपी मो. जुनैद को गिरफ्तार किया गया है वो मुखिया रह चुका है। अन्य 5 आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पप्पू यादव बोले- जल्लादों को बख्शा नहीं जाना चाहिए
वारदात को लेकर पूर्णिया सांसद ने बिहार सरकार को घेरा और लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'बिहार में कानून डर खत्म हो गया है। खगड़िया में 5 साल की बच्ची से रेप, पटना के हॉस्टल में छात्रा से रेप और फिर उसकी हत्या। अब पूर्णिया में एक लड़की के साथ दरिंदगी की गई, जो मेहनत करके अपनी जिंदगी जी रही थी।'
'शराब पिलाकर रेप किया गया। नशा सबसे गलत है। ये ड्रग्स स्मैक बहुत गलत है। ये बलात्कार का बड़ा कारण बनता जा रहा है। बेटी के साथ कोई सौदा नहीं। बेटी से दरिंदगी करने वालों को जल्लादों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। स्पीडी ट्रायल करके इनलोगों को फांसी दिलानी चाहिए।'