पीरपैंती स्टेशन से लावारिस बैग में 59 मोबाइल बरामद, चोर फरार होने की आशंका
पीरपैंती। पीरपैंती रेलवे स्टेशन परिसर से रविवार को आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त गश्ती दल ने एक लावारिस बैग से विभिन्न कंपनियों के कुल 59 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की गश्त की भनक लगते ही मोबाइल चोर मौके से फरार हो गया।
संयुक्त गश्ती दल ने स्टेशन परिसर में गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के पूरब की ओर फुट ओवर ब्रिज के पास एक झोले पर संदेह जताया। झोला कंबल से लपेटा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार को दी गई।
सूचना मिलने के बाद लावारिस बैग को कहलगांव आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां तलाशी के दौरान झोले से विभिन्न कंपनियों के पुराने एवं उपयोग किए गए 59 मोबाइल फोन बरामद हुए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइलों में सैमसंग के 13, वनप्लस के 8, मोटोरोला के 9, वीवो के 7, ओप्पो के 6, एप्पल (आईफोन) के 5, रियलमी के 4, रेडमी के 4, नथिंग का एक, आइक्यूओ का एक तथा लिटिल कंपनी का एक मोबाइल शामिल है।
उन्होंने बताया कि सभी मोबाइल फोन को अग्रतर कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी भागलपुर को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जीआरपी भागलपुर द्वारा की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये मोबाइल चोरी के हैं या किसी गिरोह द्वारा एकत्र किए गए थे।
रेलवे पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्टेशन पर सक्रिय संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है, ताकि इस मामले से जुड़े व्यक्ति तक जल्द पहुंचा जा सके।