Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:मधेपुरा–भागलपुर कनेक्टिविटी को मिली रफ्तार: पीपा पुल का हुआ उद्घाटन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 28, 2026

BIHAR:मधेपुरा–भागलपुर कनेक्टिविटी को मिली रफ्तार: पीपा पुल का हुआ उद्घाटन

खगड़िया के पसराहा स्थित बिरवास को मधेपुरा जिले के रातवरा थाना अंतर्गत कपसिया से जोड़ने वाले नवनिर्मित पीपा पुल का बुधवार को उद्घाटन किया गया। इस पुल के चालू होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।


पुल का लोकार्पण बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव और परबत्ता विधायक बाबूलाल सौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर दोनों विधायकों ने कहा कि पीपा पुल के निर्माण से मधेपुरा, खगड़िया और भागलपुर जिलों के बीच की दूरी कम होगी। इससे व्यापार, आवागमन और सामाजिक संबंधों को मजबूती मिलेगी।

परबत्ता विधायक बाबूलाल सौर्य ने आश्वासन दिया कि यह पीपा पुल फिलहाल लोगों को राहत देगा, लेकिन सरकार की प्राथमिकता यहां जल्द ही एक स्थायी पक्के पुल का निर्माण कराना है, ताकि सालभर निर्बाध संपर्क बना रहे।

 -  
आवागमन सुरक्षित के साथ सुगम हो जाएगा

उद्घाटन समारोह में खगड़िया, मधेपुरा और भागलपुर जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान पूर्व मुखिया मनोज कुमार (अगुवानी), योगी सिंह (मुखिया, भरसो), भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, महेंद्र यादव, छविनाथ सिंह, पृथ्वीराज चौहान, पिंटू यादव, ब्रजेश यादव, हीरा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चंदन कुमार मुरोत, प्रभु दयाल साहनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पीपा पुल के शुरू होने से अब लोगों को नाव से खतरनाक यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय की बचत होगी और आवागमन भी सुरक्षित तथा सुगम हो जाएगा।