Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:जेल से रची गई थी हत्या की साजिश: बेगूसराय में गवाह को मारने की योजना नाकाम, हथियार बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 28, 2026

BIHAR:जेल से रची गई थी हत्या की साजिश: बेगूसराय में गवाह को मारने की योजना नाकाम, हथियार बरामद

बेगूसराय: बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां पूर्व मुखिया की हत्या के गवाह की जेल में बंद बदमाशों ने कोर्ट कैंपस के पास हत्या कराने की साजिश रची थी,लेकिन पुलिस ने इस साजिश को नाकाम करते हुए घटना से पहले ही 5 बदमाशों को तीन हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जेल में बंद सूरज कुमार और विमलेश कुमार ने मुन्ना सिंह हत्या मामले में गवाह की हत्या करवाने की पूरी प्लानिंग की थी. लेकिन पुलिस को इस प्लानिंग की जानकारी टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लग गई. इसके बाद एसपी मनीष के निर्देश पर पूरे मामले में पुलिस टीम ने 5 बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल एवंकारतूस बरामद किया गया है.

दरअसल जेल में बंद मास्टरमाइंड विमलेश और सूरज ने प्लानिंग रची थी कि मुन्ना सिंह हत्या के गवाह जब कोर्ट कैंपस के आसपास आएंगे तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी और इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई. इसके बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया है. फिलहाल पुलिस जेल में बंद सूरज और विमलेश को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

डीएसपी ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस से यह जानकारी मिली थी कि जेल में बंद कुख्यात बदमाश सूरज और विमलेश ने मुन्ना सिंह हत्या के गवाह की हत्या कराएगा, इसको लेकर सुपारी भी दी गई है. इसके बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट कैंपस के पास गवाह की हत्या करने की प्लानिंग रची गई थी. लेकिन हत्या से पहले ही पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी कर एक बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक दी है.