Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:टाइटिल शूट में निर्णय होने के बाद भी अंचल अधिकारी नहीं कर रहे दाखिल खारिज़, मजबूरन पीड़ित करेंगे आमरण अनशन ? - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 22, 2026

BIHAR:टाइटिल शूट में निर्णय होने के बाद भी अंचल अधिकारी नहीं कर रहे दाखिल खारिज़, मजबूरन पीड़ित करेंगे आमरण अनशन ?

टाइटिल शूट में निर्णय होने के बाद भी अंचल अधिकारी नहीं कर रहे दाखिल खारिज़, मजबूरन पीड़ित करेंगे आमरण अनशन ? 

पीड़ित ने राजस्व मंत्री विजय कुमार सिंहा तथा डीएम, बेगुसराय को दे दिया लिखित अल्टीमेटम

ANA/S.K.Verma 

बरौनी। आखिर क्यों , बरौनी अंचल के बभनगामा निवासी सियाराम सिंह के पुत्र राम रंजन सिंह जिला पदाधिकारी बेगुसराय परिसर में आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे ? सूचना मिलते ही इस संवाददाता ने पीड़ित वरिष्ठ नागरिक राम रंजन सिंह से मिलकर अनशन करने का कारण जाना। पूछताछ के क्रम में पता चला कि न्यायालय के टाइटिल शूट संख्या - 175/ 2002 के निर्णय के आधार पर अंचल कार्यालय, बरौनी द्वारा जानबूझ कर दाखिल ख़ारिज नहीं किया जा रहा है। इससे पीड़ित व्यक्ति काफी व्यथित हैं इसलिए इन्होंने ज़िला पदाधिकारी, बेगुसराय को पूरी आपबीती प्रमाण सहित अपने आवेदन में देते हुए लिखा कि आवेदन प्राप्ति की तिथि से एक माह के अंदर अगर मेरे कार्य का निष्पादन नहीं हुआ तो ज़िला पदाधिकारी, बेगुसराय के समक्ष आमरण अनशन प्रारंभ करूंगा। उक्त जानकारी राम रंजन सिंह ने बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिंहा, ज़िला पदाधिकारी, बेगुसराय तथा अंचल अधिकारी, बरौनी को भी लिखित दे दिया है। आश्चर्य तो यह है कि आवेदक ने विगत 22 अगस्त 2025 को राजस्व महाभियान में भी अनुलग्नक सहित आवेदन दिया था बावजूद इसके इन्हें अबतक न्याय नहीं मिला। सनद रहे, वर्तमान राजस्व मंत्री हर रोज ढिंढोरा पीट रहे हैं कि हमारे रहते किसी भूपति को कोई कष्ट नहीं हो सकता। पर बेगूसराय ज़िले के बरौनी अंचल के अंचल अधिकारी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।