शिविर में 25 बांझ गाय एवं 27 अन्य गायों का निशुल्क चिकित्सा किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट:-रामानंद कुमार
पशुपालन विभाग मधेपुरा के द्वारा वार्ड नंबर 2 में वार्ड पार्षद विशनी देवी के गरिमामयी उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन श्रीमती विशनी देवी ने फीता काट कर किए। आयोजन v s मधेपुरा ,डॉ तपेश्वर कुमार के देखरेख में किया गया उक्त शिविर में 25 बांझ गाय एवं 27 अन्य गायों का निशुल्क चिकित्सा किया गया। शिविर में डा बैजू साह, डॉ समरेश कुमार, रमेश यादव, समीर कुमार सिंह, डॉ प्रभास कुमार उपस्थित थे। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सह राजद के वरिष्ठ नेता श्री धीरेन्द्र यादव , मणिराज कुमार, कैलाश बिहारी,ई चुनचुन मौजूद रहे।पशु पालक ललन यादव, राजदेव यादव, दिनेश ठाकुर, कमल ठाकुर, अशोक कुमार, रामचंद्र यादव, दयानन्द यादव, बालो यादव, दिलीप कुमार, मिथिलेश ठाकुर, फूलो देवी, रेखा देवी, विभा देवी, संजू देवी, रंजना देवी, मदन यादव आदि अपने अपने मवेशी को उक्त निशुल्क शिविर में लेकर आए और ईलाज करवाया। सभी पशु पालक ने राजद नेता धीरेन्द्र यादव एवं वार्ड पार्षद श्रीमती विशनी देवी का बहुत सराहना किए कि आज हम सभी पशु पालकों को निशुल्क शिविर के माध्यम से काफी लाभ मिला। इसके लिए हम सभी पशु पालक एवं शिविर के टीम के तरफ से इस कार्य में भरपूर सहयोग करने के लिए वार्ड पार्षद श्रीमती विशनी देवी एवं राजद नेता श्री धीरेन्द्र यादव जी का आभार व्यक्त करते हैं।