हेडलाइन:
पूर्णिया में स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा, 2 किलो स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों की खेप जब्त
पूरी खबर:
पूर्णिया जिले के के.नगर थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बिहार लाई जा रही स्मैक की खेप को रास्ते में ही पकड़ लिया।
के.नगर थाना पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में स्मैक एक सफेद रंग की कार से लाई जा रही है, जो पूर्णिया होते हुए मधेपुरा जाने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल सशस्त्र बल के साथ NH-107 पर वाहन जांच अभियान शुरू कराया।
भागने की कोशिश, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध कार जांच स्थल के पास पहुंची। पुलिस को देखते ही चालक ने कार मोड़कर भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस का शक और पक्का हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर कार को रोक लिया और उसमें सवार दोनों लोगों को काबू में कर लिया।
जब कार की गहन तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। तस्करों ने स्मैक को कार के बोनट के अंदर बेहद चालाकी से छिपा रखा था, ताकि सामान्य जांच में पकड़ा न जा सके। तलाशी के दौरान करीब 1 किलो 900 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
दोनों आरोपी मधेपुरा के रहने वाले
गिरफ्तार तस्करों की पहचान राहुल कुमार और निरंजन कुमार के रूप में हुई है। दोनों मधेपुरा जिले के साहूगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने स्मैक के साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई सफेद कार को भी जब्त कर लिया है।
बंगाल से बिहार तक फैला नेटवर्क
पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया है कि वे एक बड़े सिंडिकेट से जुड़े हैं, जो पश्चिम बंगाल से स्मैक की खेप लाकर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
फिलहाल के.नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।