हाजीपुर। गोरौल थाना क्षेत्र के सोधो गाछी चौक पर चौक पर बीते गुरुवार को एक महिला का शव दाह संस्कार किए जाने के मामले में डीएम वर्षा सिंह, एसपी विक्रम सिहाग, डीडीसी कुन्दन कुमार, महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
डीएम स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को श्मशान तक जाने का रास्ता अवरुद्ध को लेकर चौक पर बीच सड़क पर महिला का दाह संस्कार कर दिया गया था।
डीएम एसपी आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण
जिला प्रशासन ने मामला को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। रास्ता को लेकर जमीन माफी की कार्रवाई की जाएगी।
बीते गुरुवार को चौक पर बीच सड़क पर महिला के शव के दाह संस्कार की खबर दैनिक जागरण में शुक्रवार की अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए घटनास्थल का डीएम एसपी आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि यहां सड़क से पश्चिम श्मशान है, जहां आसपास के लोग शवदाह करते आ रहे है। आरोप है कि कुछ लोगों ने मुख्य सड़क से श्मशान तक जाने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। शवदाह के लिए जाने पर रास्ते में पड़ने वाले भूमि मालिकों ने यहां से जाने के लिए रोक लगा दिया है। इसके बाद बीच सड़क पर ही शवदाह कर भूमि मालिकों का विरोध किया गया है।