Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:140 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 30, 2026

BIHAR:140 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

 एसएसबी व जोगबनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 140 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई कोचगमा घुसकीपट्टी के समीप किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान विनय कुमार सिंह पिता शिव बालक सिंह कोचगामा पुरानी जोगबनी के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि आरोपित नेपाल की ओर से गांजा लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था. सुरक्षा एजेंसियों को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया. जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.