हाजीपुर। बिहार पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के आदेश के आलोक में जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने 200 लोगों की गुम या चोरी हुई मोबाइल को बरामद कर वापस किया।कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है।
वैशाली की पुलिस टीम ने लोगों के उदास चेहरों पर मुस्कान फैलाने का काम किया है। जिले में बड़ी संख्या में वैसे लोग जो अपने मोबाइल खो जाने को लेकर काफी दुखी थे और वापस मिलने की उम्मीद खो चुके थे, वैसे लोगों को मोबाइल वापस कर चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम किया है।
200 लोगों का मोबाइल वापस किया
वैशाली के एसपी विक्रम सिहाग ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत रविवार को आयोजित समारोह में जिले के 200 लोगों का मोबाइल वापस किया। वापस किए गए मोबाइल की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है।
वैशाली पुलिस मुख्यालय स्थित एसपी के कार्यालय सभागार में रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पिछले कई में गुम हुए या चोरी हुई मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने एसपी को धन्यवाद किया।
प्रशासन के सक्रियता के कारण मोबाइल मिला
कहा कि आज जिला प्रशासन के सक्रियता के कारण हम लोग का मोबाइल मिला है। आपरेशन मुस्कान के तहत जिले के 200 लोगों का मोबाइल लौटाया गया। एसपी ने बताया कि आम जनों की मोबाइल चोरी या गुम हो जाने के बाद थाना में सनसा प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक के साथ जिला आसूचना इकाई के साथ जिला के सभी थानों में टेक टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा सीआईआर पोर्टल से लगातार मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक धारकों, मलिक को सुपुर्द किया गया। हालांकि मोबाइल कैसे और कहा से बरामद किया गया इस पर एसपी ने कहा कि यह अनुसंधान का विषय है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईयू प्रभारी राजेश शरण,ओपी राय, हर्षवर्धन राज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
मोबाइल चोरी या गुम होने पर थाने में करें शिकायत
एसपी ने वैशाली जिला वासियों से अपील किया कि अगर किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो तुरंत नजदीकी थाना में इसकी शिकायत करें। इसके लिए सभी थाना में एक टीम बनाया गया है।
सीईआईआर पोर्टल बनाया गया है, उसे पोर्टल पर उसको अपलोड किया जाता है। जिससे मोबाइल तुरंत ब्लॉक हो जाता है। उसमें जो सिम है उसके माध्यम से आगे जो फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन होने की चांस रहता है वह भी रुक जाता है।
मोबाइल चोरी के बाद दुरुपयोग का जो चांस रहता है वह भी नहीं रहता है। मोबाइल बाद में एक्टिवेट होगा तो हम लोगों को नोटिफिकेशन आ जाता है। उसे हम लोग रिकवर करवा देते हैं।
पांच थाना के टेक टीम को किया गया पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि जिला आसूचना इकाई की टीम मोबाइल रिकवर करने में अच्छा परफॉर्मेंस किया है। जिले के पांच थाना का काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है।
उन्होंने बताया कि महुआ थाना टेक टीम को विवेक कुमार देख रहे हैं, वहां से 30 मोबाइल, बिदुपुर थाना रचना तिवारी 33 मोबाइल,तिसिऔता एसआई मनोज कुमार 17 मोबाइल, भगवानपुर थाना एसआई अवधेश कुमार 15 मोबाइल ,राजापाकर थाना सी संदीप कुमार 14 मोबाइल रिकवर किया गया है।
एसपी ने बताया कि उक्त पांच थाना के टेक टीम के द्वारा लगातार करी मेहनत कर मोबाइल बरामद किया गया। उन्हें पुरस्कृत किया गया है।