बिहार: किशनगंज में बड़ी कार्रवाई, गलगलिया चेकपोस्ट से 930 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज। जिले में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत शराब तस्करों और शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक भोले शंकर कुमार और सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार राय को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल की ओर से भारी मात्रा में शराब की खेप किशनगंज लाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने गलगलिया चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान बंगाल से आ रही एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 930 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से तीन शराब तस्करों — राजकुमार, बिगलु उरांव और रामएक राय — को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद मद्यनिषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।