Kosi Live-कोशी लाइव Good News: सहरसा में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण तेज, 3-ए खेसरा जल्द होगा जारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 10, 2026

Good News: सहरसा में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण तेज, 3-ए खेसरा जल्द होगा जारी

सहरसा। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बनने से सहरसा को एक नया एक्सप्रेस-वे मिल जाएगा। सहरसा में यह एक्सप्रेस-वे 48 किमी तक गुजरेगा। जिला में यह एक्सप्रेस-वे राजनपुर में प्रवेश करेगा और पतरघट में फिर मधेपुरा में प्रवेश कर जाएगा।

इसको लेकर एनएचएआई (NHAI) सहित भू अर्जन विभाग द्वारा काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को लेकर सेटेलाइट एलाइनमेंट तैयार हो गया है। अब आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

जिले में करीब 1200 एकड़ जमीन इस एक्सप्रेस-वे के लिए रैयतों का अधिग्रहण किया जाना है। इसको लेकर एलाइनमेंट के अनुसार, निर्धारित खेसरा का भू अर्जन होना है। इसको लेकर भू अर्जन विभाग द्वार थ्री ए खेसरा का अब प्रकाशन होने जा रहा है।

 
खेसरा प्रकाशन के बाद धरातल पर एलाइनमेंट मिलाया जाएगा। इसके बाद निर्धारित खेसरा का अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर एनएचएआई और भू अर्जन विभाग द्वारा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

बताते चलें कि जिला के पांच प्रखंड होकर यह एक्सप्रेस गुजरेगा। इसमें महिषी, सिमरी बख्यितारपुर, सोनवर्षा, सौरबाजार और पतरघट प्रखंड है। पांचों प्रखंड के करीब 45 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।

इसको लेकर भूमि अधिग्रहण विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। इस संबंध में भू अर्जन पदाधिकारी अभिनव भास्कर ने बताया कि थ्री ए खेसरा के प्रकाशन जल्द किया जाएगा। इसको लेकर काम किया जा रहा है।