Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्कर पकड़े, 5.20 ग्राम बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 12, 2026

BIHAR:पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्कर पकड़े, 5.20 ग्राम बरामद

कुर्साकांटा पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्कर पकड़े, 5.20 ग्राम बरामद

अररिया। गश्ती के दौरान कुर्साकांटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक स्मैक की डिलीवरी देने सौरगांव के रास्ते ताराबाड़ी थाना क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने सीओ आलोक कुमार एवं वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी और कविलाशा चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।

इसी दौरान सौरगांव की ओर से आ रही एक बाइक को जांच के लिए रोका गया। पुलिस बल को देखते ही बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के तिरस्कुंड समौल वार्ड संख्या 08 निवासी विशाल कुमार (पिता — मनोज दास) एवं कुआड़ी थाना क्षेत्र के डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 14 निवासी पंकज कुमार ततमा (पिता — धर्मनाथ ततमा) के रूप में की गई है।

तलाशी के दौरान पंकज कुमार ततमा के पास से एक पैकेट में 5.20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मौके से बाइक को भी जब्त कर लिया है।

थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि स्मैक कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। मामले में नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।