Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:प्रेस लिखी पिकअप से निकली 5600 बोतल कफ सिरप, जहानाबाद का चालक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 13, 2026

BIHAR:प्रेस लिखी पिकअप से निकली 5600 बोतल कफ सिरप, जहानाबाद का चालक गिरफ्तार

खगड़िया/मानसी. थाना क्षेत्र के राजाजान गांव स्थित सरकारी चावल गोदाम में कोडिन युक्त सिरप छुपाने से पहले पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस के पहुंचते ही तीन कारोबारी फरार हो गया. जबकि पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिकअप पर व गोदाम के गेट पर रखे कोडिन युक्त सिरप पुलिस ने जब्त कर लिया. सोमवार की सुबह पुलिस को सफलता मिली है. मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि राजाजान वार्ड संख्या एक स्थित चंदन यादव के पुत्र शांतनु कुमार के सरकारी राशन चावल स्टोर करने वाले गोदाम में पिकअप पर लोड कोडिन युक्त सिरप छुपाकर रखने की तैयारी की जा रही थी. सूचना मिलते ही जैसे ही वह पहुंचा गोदाम के आगे खड़े चार युवक भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से एक युवक को पकड़ लिया गया. जबकि तीन युवक फरार हो गया. पिकअप की जांच की गयी तो 40 कार्टून में रखे प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप 100 एम एल के 5600 बोतल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोदाम के समीप उजला रंग का पिकअप जब्त किया गया. अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप एवं एक उजले रंग के पिकअप की जब्ती सूची तैयार किया गया.

जहानाबाद का चालक नागेंद्र कुमार गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए पिकअप चालक जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के इस्लामचक निवासी पुना प्रसाद के पुत्र नागेंद्र कुमार से जब पूछताछ किया गया तो भागने वाले सभी युवक का नाम बताया. बताया कि राजाजान वार्ड संख्या एक निवासी स्व. चंदन यादव के पुत्र शांतनु कुमार, सैदपुर निवासी धर्मेंद्र यादव के पुत्र व्हाइट कुमार व गोल्डन कुमार बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतनु कुमार, व्हाइट कुमार एवं गोल्डन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये चालक नागेंद्र कुमार का पिकअप जब्त कर लिया गया. उक्त पिकअप बीआर 31 जीए 8245 पर प्रेस लिखा हुआ था. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए पिकअप चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.