Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:राजस्व कर्मचारी 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 12, 2026

BIHAR:राजस्व कर्मचारी 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप

संवाद सूत्र, छौड़ादानो, पूचं.। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने सोमवार को भेलवा पंचायत के राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी भेलवा पंचायत में पदस्थापित सोनू कुमार है। जो परिमार्जन के लिए तय रकम की पहली किश्त के रुप में पांच हजार रुपए छौड़ादानो स्टेशन के समीप मुखिया कार्यालय में परिवादी रामबाबू प्रसाद से ले रहे थे। तब पूर्व से जाल बिछाए निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड व अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी व कर्मियों का मोबाइल बंद हो गया। बताया जा रहा है कि धरहरी गांव निवासी रामबाबू प्रसाद ने निगरानी विभाग को शिकायत किया था। जिसमें बताया जा रहा है कि परिमार्जन के लिए गिरफ्तार कर्मचारी के द्वारा बारह हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। 

शिकायत के आलोक में मामले का सत्यापन करने के बाद सोमवार को निगरानी की टीम ने छौड़ादानो पहुंच जाल बिछाया था। ज्यों हीं शिकायतकर्ता रामबाबू ने छौड़ादानो रेलवे स्टेशन से दक्षिण कर्मचारी सोनू कुमार को रिश्वत के प्रथम किश्त के रूप में पांच हजार रुपये की राशि दी।

उसी समय अगल-बगल में मौजूद निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़ने के बाद निगरानी की टीम उसे लेकर मोतिहारी चली गई। यह कार्रवाई निगरानी विभाग के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद के नेतृत्व में हुई है।

 
डीएसपी प्रसाद ने बताया कि परिवादी रामबाबू प्रसाद ने बीते नौ तारीख को आवेदन दिया था। जिसके सत्यापन के बाद टीम का गठन कर कार्रवाई की है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।