Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:बीड़ी न देने पर सुपौल में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, दो नशेड़ी युवक फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 12, 2026

SUPAUL:बीड़ी न देने पर सुपौल में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, दो नशेड़ी युवक फरार

छातापुर (सुपौल)। थाना क्षेत्र की लालगंज तिलाठी पंचायत अंतर्गत सरदार टोला में रविवार की रात बीड़ी देने से मना करने पर एक वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।


आरोप है कि गांव के ही नशे में धुत दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

मृतका की पहचान 65 वर्षीय मसोमात सुगिया देवी, पति स्व. जगदेव सरदार के रूप में हुई है।

वह अपने घर के दरवाजे पर किराना दुकान चलाकर जीवन-यापन करती थी। स्वजन के अनुसार रविवार की रात करीब नौ बजे गांव के ही आशीष और सौरभ नामक युवक नशे की हालत में दुकान पर पहुंचे। दोनों ने मृतका के पोते सत्यम और बीकेएम से बंद दुकान खोलकर बीड़ी देने को कहा।

वृद्ध महिला को जमकर मारे लात-घूंसे

बीड़ी नहीं होने की बात कहने पर दोनों युवक उग्र हो गए और पोतों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख अलाव के पास बैठी सुगिया देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं। इसी दौरान दोनों आरोपितों ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसे से बेरहमी से पिटाई कर दी।

गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्वजन से आवश्यक जानकारी ली। देर रात ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

सोमवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार मृतका के घर पहुंचे और स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ की। सोमवार अपराह्न थानाध्यक्ष प्रमोद झा एवं पुअनि संदीप कुमार फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां जांच के दौरान आवश्यक नमूने संग्रहित किए गए।

स्वजन ने बताया कि दोनों आरोपित युवक नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी सुगिया देवी के साथ कई बार मारपीट कर चुके थे। वृद्धा की मौत के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। इधर, गैड़ा नदी किनारे शव के दाह-संस्कार के दौरान मृतका के पुत्र रामकिशोर सरदार की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें स्वजन ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।