रूपौली (पूर्णिया)। रूपौली में अंचलाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी कर्मी द्वारा बड़ी राशि की निकासी कर उसे गबन करने का मामला सामने आया है। फर्जी निकासी की आरोप में रूपौली अंचल के पूर्व नाजिर शिशिर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उनके खिलाफ सीओ द्वारा लगभग 24 लाख रुपये की फर्जी निकासी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। इसके आधार पर पुलिस ने धमदाहा से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि पूर्व अंचल नाजिर शिशिर कुमार, जो अभी वर्तमान में धमदाहा SDO के यहां नाजिर के पद पर कार्यरत था। उसके द्वारा 01 अप्रैल 2023 से 31 दिसंबर 2025 के बीच 24,27,840 रुपये का गबन किया गया है।
इसमें उनके द्वारा सेंट्रल बैंक स्थित शाखा से 6,98,140 रुपये की निकासी चेक पर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी कर अपने खाता संख्या 05268054830 में जमा किया गया था। इसके अलावा उसके द्वारा अलग-अलग तिथियों में 17,29,700 की नकद निकासी की गई थी।
यह गबन सैरात के खाता से किया गया है। उस खाता पर हमेशा किसी की नजर नहीं पडती थी, इसलिए उसने इसका सीधा लाभ उठाया तथा फर्जी निकासी कर ली है।
इस बात को लेकर जब नाजिर शिशिर कुमार से पूछा गया, तब उसके द्वारा खाता संख्या 2363875409 से निकासी के बारे में कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया।
इसके अलावा रोकड बही, अभिश्रव आदि भी प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस अनियमितता की बात को नाजिर शिशिर कुमार द्वारा स्वीकार भी किया गया है।
इधर, चर्चा का विषय यह भी है कि घोटाला और बडा हो सकता है, क्योंकि मामला 1 अप्रेल 2023 के बाद का है, जबकि शिशिर कुमार पहले से ही यहां कार्यरत थे। इसके अलावा भी अन्य खाता हैं, जिसकी गहराई से जांच के बाद और खुलासा हो सकता है।
अनियमितता का मामला सामने आते ही पूर्व अंचल नाजिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। इसके अलावा भी अन्य खातों की जांच की जा रही है। - शिवानी सुरभि, अंचलाधिकारी, रूपौली