Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:बिहार में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रिश्वत लेते सहायक निदेशक व अभियंत्रण विशेषज्ञ रंगे. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 31, 2026

BIHAR:बिहार में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रिश्वत लेते सहायक निदेशक व अभियंत्रण विशेषज्ञ रंगे.

कैमूर के भभुआ स्थित भूमि संरक्षण-सह-परियोजना क्रियान्वयन इकाई में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY 2.0) के तहत किसानों के बकाया भुगतान के बदले रिश्वत लेते हुए दो अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


लंबित बिलों के भुगतान को मांगी थी रिश्वत

गिरफ्तार अधिकारियों में सहायक निदेशक रविशंकर राम और अभियंत्रण विशेषज्ञ अंजनी कुमार शामिल हैं। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने किसानों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।


निगरानी इकाई ने दोनों अधिकारियों को किया अरेस्ट। - Dainik Bhaskar
निगरानी इकाई ने दोनों अधिकारियों को किया अरेस्ट।

शिकायत के बाद निगरानी टीम ने की कार्रवाई

इस मामले में कैमूर के गम्हरियां गांव निवासी उमेश कुमार (पिता– श्रधनाथ सिंह) और कलहुँआ गांव निवासी अरविंद कुमार (पिता– राजेश्वर सिंह) ने विशेष निगरानी इकाई, पटना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से धमकी दी थी कि रिश्वत नहीं देने पर भुगतान रोक दिया जाएगा।

शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद SVU ने जाल बिछाया। 29 जनवरी 2024 को सहायक निदेशक रविशंकर राम को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

निगरानी इकाई ने की कार्रवाई। - Dainik Bhaskar
निगरानी इकाई ने की कार्रवाई।

अधिकारियों से पूछताछ जारी, मामले की जांच शुरू

अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई विशेष निगरानी इकाई के पुलिस अधीक्षक चंद्रभूषण के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

SVU की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।