हेडलाइन:
सूरज बिहारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता: फरार अभियुक्तों को पनाह देने वाला आरोपी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
खबर:
सूरज बिहारी हत्याकांड में फरार अभियुक्तों को पनाह देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है, जो मरंगा थाना क्षेत्र के केपी मार्केट स्थित मोहल्ला का रहने वाला बताया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मरंगा थानाध्यक्ष पु.नि. कौशल कुमार ने बताया कि आरोपी को गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद कर जब्त की गई हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी फरार अभियुक्तों को लगातार पनाह दे रहा था और पुलिस की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर रहा था। उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है, जिसके आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि सूरज बिहारी हत्याकांड में नामजद कुल सात अभियुक्त—ब्रजेश सिंह, राज सिंह उर्फ नंदू सिंह, स्नेहिल झा उर्फ स्नेहिल ठाकुर, आदित्य उर्फ आयूष ठाकुर, ऐशु सिंह, रजनीश सिंह एवं अमन सिंह—अब भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की जाएगी और हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।