Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:किराना दुकान से स्मैक बरामद- चार मोबाइल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 31, 2026

MADHEPURA:किराना दुकान से स्मैक बरामद- चार मोबाइल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

शंकरपुर बाजार से शुक्रवार को पुलिस ने तीन स्मैक तस्कर को 12 ग्राम स्मैक व चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शंकरपुर निवासी बबलू यादव किराना दुकान की आड़ में स्मैक खरीद बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पहुंची. पुलिस को देख तीन युवक भागने लगा. पुलिस ने तीनों युवक को पकड़ लिया. तीनों युवक ने पूछताछ में नाम सोनवर्षा वार्ड आठ निवासी मनीष कुमार, बबलू यादव, अशोक यादव बताया. भागने का कारण पूछा गया तो तीनों युवक ने बताया कि दुकान में बिक्री के लिए्र स्मैक का पूरियां बना रहा था.

जांच के दौरान दुकान से 12 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. इसके बाद तीनों युवक को हिरासत में लेते हुये मामला दर्ज कर तीनों युवक को जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में एसआइ महीतोश पराशर, एएसआइ मिथिलेश गुप्ता आदि शामिल थे.