हेडलाइन:
कोचाधामन में किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 143.84 लीटर विदेशी शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
पूरी खबर:
किशनगंज। जिले में शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोचाधामन थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 143.84 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान मधेपुरा जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज संतोष कुमार के निर्देश पर जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोचाधामन थाना पुलिस द्वारा चारघरिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की गहन जांच की जा रही थी। चेकिंग के दौरान किशनगंज की ओर से आ रही एक सफेद रंग की वैगनआर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR43AE7577) को रोकने का इशारा किया गया।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर वह घबरा गया और गाड़ी खाली होने की बात कहने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें से कुल 143.84 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से मधेपुरा निवासी 35 वर्षीय राजीव कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या 32/2026 के तहत धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जब्त सामग्री में 143.84 लीटर विदेशी शराब, वैगनआर कार (BR43AE7577) और एक मोबाइल फोन शामिल होने की पुष्टि की है।
इस छापेमारी दल में कोचाधामन थाना के थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के अलावा पुलिस पदाधिकारी हिटलर कुमार, नवनीत कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।