हेडलाइन:
एनएच–एसएच पर ई-रिक्शा संचालन पर सख्ती, जोकीहाट में विशेष अभियान, एक दर्जन वाहन जब्त
पूरी खबर:
जोकीहाट। बिहार में नेशनल हाइवे (एनएच) और स्टेट हाइवे (एसएच) पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग के निर्देश पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को जोकीहाट थाना क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया, जहां पुलिस ने नेशनल हाईवे 327 ई पर कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन ई-रिक्शा को जब्त किया।
प्रशासनिक निर्देश के बाद जोकीहाट पुलिस द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में सघन वाहन जांच की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि एनएच और एसएच पर ई-रिक्शा के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि परिवहन विभाग के ताजा आदेश के अनुसार नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर ई-रिक्शा का चलना पूरी तरह वर्जित है। उन्होंने कहा कि हाइवे पर वाहनों की गति सीमा अधिक होती है, जबकि ई-रिक्शा की रफ्तार काफी कम रहती है। ऐसे में ये वाहन अक्सर सड़क दुर्घटनाओं और जाम का कारण बनते हैं तथा तेज रफ्तार वाहनों के लिए खतरा पैदा करते हैं।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन और वैध कागजात के चलते पाए गए, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने यह भी कहा कि अधिकांश ई-रिक्शा चालकों के पास न तो वैध ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही यातायात नियमों की समुचित जानकारी।
थानाध्यक्ष ने तीन महीने पहले कॉलेज चौक चौराहे पर हुई एक दुर्घटना का जिक्र करते हुए बताया कि लापरवाही के कारण एक ई-रिक्शा चालक ट्रक के नीचे आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था और मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
पुलिस प्रशासन ने हाइवे से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी है, ताकि कोई भी ई-रिक्शा चोरी-छिपे एनएच या एसएच पर प्रवेश न कर सके।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि एनएच और एसएच पर ई-रिक्शा का परिचालन किसी भी हाल में न होने दिया जाए। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों से अपील की कि वे केवल निर्धारित मार्गों पर ही वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस-प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और हाइवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना है। अभियान शुरू होते ही हाइवे पर यातायात व्यवस्था में सुधार भी देखने को मिला है, जिससे आम लोग संतोष जताते नजर आए।