Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR: 1000 लीटर शराब के साथ स्कॉर्पियो और बाइक बरामद, पुलिस को देख तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 29, 2026

BIHAR: 1000 लीटर शराब के साथ स्कॉर्पियो और बाइक बरामद, पुलिस को देख तस्कर फरार

फतेहपुर (गया)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गया रजौली स्टेट हाइवे से पोवा गांव के समीप पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो वाहन में लदी अंग्रेजी शराब, बीयर एवं देसी शराब की भारी खेप जब्त की है।

इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गया रजौली मुख्य सड़क पर पोवा गांव के समीप बिलंदपुर जाने वाली मोड़ के पास एक स्कार्पियो संदिग्ध हालत में खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की।

करीब 1000 लीटर शराब बरामद

छापेमारी के दौरान स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर 16 कार्टून में रखी अंग्रेजी शराब एवं बीयर कुल 143 लीटर तथा करीब 850 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही मौके से एक बाइक भी जब्त की गई। पुलिस की भनक लगते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

जब्त स्कॉर्पियो , बाइक एवं शराब को फतेहपुर थाना लाया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्कर एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार तस्कर की गिरफ्तारी एवं पहचान के लिए छापेमारी अभियान जारी है।