हेडलाइन:
मधेपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: ऑटो–कार टक्कर में पिता और 8 साल की बेटी की मौत, चार बच्चे गंभीर
पूरी खबर:
मधेपुरा जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में पिता और उनकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव के पास एनएच-131 पर हुआ, जहां तेज रफ्तार वेगनआर कार ने एक ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, बड़हरी निवासी गौरी शंकर भगत अपने परिवार के साथ ऑटो से डंडारी की ओर जा रहे थे। घर में सत्संग समारोह की तैयारियां चल रही थीं और उसी के लिए सामान लेने परिवार ऑटो से निकला था। ऑटो में परिवार के सदस्य के साथ पड़ोस के पांच बच्चे भी सवार थे।
कमरगामा के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार वेगनआर कार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गौरी शंकर भगत और उनकी 8 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गौरी शंकर ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में स्वीटी कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योतिष कुमार और निधि कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। घायलों को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद एनएच-131 पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं और वे किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।