हेडलाइन:
मुरलीगंज में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जब्त — विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज
खबर:
मुरलीगंज | संवाददाता —
मत्स्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने गौशाला चौक पर छापेमारी कर प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को जब्त किया।
जब्त की गई मछलियों को नगर पंचायत कार्यालय के पीछे खाली जमीन पर गड्ढा खोदकर दफनाया गया, ताकि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।
मत्स्य प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नारायणपुर निवासी संतोष मुखिया द्वारा प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई, जिसने गौशाला चौक पर छापेमारी कर प्रतिबंधित मछलियों को जब्त किया।
इस संबंध में मछली विक्रेता संतोष मुखिया के विरुद्ध मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रतिबंधित प्रजातियों की खरीद-बिक्री से बचें और इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें, ताकि पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।