Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा में भू-माफियाओं का तांडव: जमीन कब्जाने पहुंचे दबंगों ने बुजुर्ग पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO वायरल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 23, 2025

सहरसा में भू-माफियाओं का तांडव: जमीन कब्जाने पहुंचे दबंगों ने बुजुर्ग पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO वायरल

हेडलाईन:
सहरसा में भू-माफियाओं का तांडव: जमीन कब्जाने पहुंचे दबंगों ने बुजुर्ग पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO वायरल


पूरी खबर:
सहरसा जिले के चिड़ैया थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं का खौफनाक चेहरा सामने आया है। कोसी तटबंध के भीतर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने विरोध करने पर एक बुजुर्ग पिता और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

मामला चिड़ैया थाना क्षेत्र के बभन टोली का है। पीड़ित 74 वर्षीय बालदेव पौद्दार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे खगड़िया जिले का कुख्यात भू-माफिया वशिष्ठ सिंह उर्फ वशिष्ठ महतो अपने बेटे और अन्य सहयोगियों के साथ उनकी करीब दो एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचा। आरोप है कि दबंगों ने लाठी-डंडों के बल पर जमीन पर पिलर गाड़कर चारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिया।

जब इसकी जानकारी बालदेव पौद्दार, उनके 42 वर्षीय बेटे माधव पोद्दार और घर की महिलाओं को हुई तो सभी लोग विरोध करने मौके पर पहुंचे। इसी दौरान भू-माफिया और उसके बेटे ने आपा खो दिया और लाठियों से हमला कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बुजुर्ग बालदेव पौद्दार और उनके बेटे माधव पोद्दार को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहा है।

हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए पड़ोसी जिले खगड़िया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पीड़ित पक्ष ने चिड़ैया थाना और सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

इस घटना ने एक बार फिर सहरसा जिले में भू-माफियाओं के बढ़ते हौसले और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।