वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम से बाहर हुए रिंकू सिंह की भी वापसी हो गई है. वहीं, टीम के वाइस कैप्टन रहे शुभमन गिल अब बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिल सकी है. उनकी जगह हर्षित राणा बतौर बैकअप पेसर टीम में शामिल हुए हैं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम को अपना अभियान अमेरिका के खिलाफ 7 फरवरी को शुरू करना है. टीम मैनेजमेंट ने लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल पर भरोसा जताया. लेकिन, वो कुछ खास नहीं कर सके. यही कारण है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 517 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे ईशान किशन को टीम में जगह मिल गई है. शुभमन गिल पिछले 15 मुकाबलों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके थे. ऐसे में पहले से उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी जगह ईशान को मौका मिल सकता है.
टीम इस प्रकार है : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (वाइस कैप्टन), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर).
यही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में भी खेलते दिखेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप
ग्रुप-ए : भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूएसए
ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान
ग्रुप- सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई
भारत का शेड्यूल
| मैच | तारीख | वेन्यू | समय |
| भारत बनाम अमेरिका | 7 फरवरी 2026 | मुंबई | शाम 7 बजे |
| भारत बनाम नामिबिया | 12 फरवरी 2026 | दिल्ली | शाम 7 बजे |
| भारत बनाम पाकिस्तान | 15 फरवरी 2026 | कोलंबो | शाम 7 बजे |
| भारत बनाम नीदरलैंड्स | 18 फरवरी 2026 | अहमदाबाद | शाम 7 बजे |
रिंकू की टीम में वापसी
मोहम्मद सिराज लंबे समय से T20 स्कवॉड का हिस्सा नहीं हैं. उनकी ये अनदेखी T20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी जारी रही. उनकी जगह लंबे समय से T20 टीम का हिस्सा चल रहे हर्षित राणा को तरजीह दी गई है. वहीं, साउथ अफ्रीका टूर से पहले टीम से ड्रॉप हुए रिंकू सिंह की टीम में वापसी हो गई है. वो इससे पहले, एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया टूर में भी टीम का हिस्सा थे. लेकिन, हार्दिक की टीम में वापसी के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था.
किशन को मिला मौका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड का नेतृत्व करते हुए ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया. उनकी अगुवाई में न सिर्फ टीम ने पहली बार खिताब उठाया, बल्कि फाइनल में भी ईशान के बल्ले से एक शानदार सेंचुरी निकली. वो फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. साथ ही पूरे टूर्नामेंट में 517 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्हें अब इसका लाभ मिला है. टीम में बतौर सेकेंड विकेटकीपर जितेश की जगह उनकी एंट्री हो गई है.
सूर्या की फॉर्म चिंता का विषय
वहीं, एशिया कप से ही स्ट्रगल करते नज़र आ रहे शुभमन गिल को टीम में शामिल नहीं किया गया. शुभमन ने पिछली 15 पारियों में वापसी के बाद से अब तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है. ऐसे में वर्ल्ड कप में उनकी जगह संजू सैमसन ओपन करते नज़र आएंगे. उनकी जगह अक्षर पटेल को वाइस कैप्टन बनाया गया है. हालांकि, कप्तान सूर्या की फॉर्म भी मैनेजमेंट के लिए बड़ी चिंता का विषय है. पिछली 20 पारियों से उनके बल्ले से भी एक भी हाफ सेंचुरी नहीं आई है. साउथ अफ्रीका सीरीज भी उनके लिए बेहद साधारण रही. 4 इनिंग में उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए. वहीं, इस साल 19 पारियों में उनके बल्ले से महज 218 रन निकले हैं.