बिहार में गुड़ के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक किसान और इन्वेस्टर 25 दिसंबर तक गन्ना उद्योग विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सरकार की योजना के तहत अलग-अलग क्षमता वाली गुड़ बनाने की इकाइयों को अनुदान दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि इससे गन्ना किसानों को बेहतर कमाई होगी और चीनी उद्योग को मजबूती मिलेगी.
कितना मिलेगा अनुदान
योजना में पूंजी लागत का 50% तक अनुदान मिलेगा. गन्ना पेराई क्षमता के आधार पर सहायता राशि कुछ इस प्रकार तय की गई है.
- 5 से 20 टन प्रतिदिन क्षमता वाली इकाइयों को अधिकतम 6 लाख रुपये
- 21 से 40 टन तक क्षमता वालों को अधिकतम 15 लाख रुपये
- 41 से 60 टन क्षमता वालों को अधिकतम 45 लाख रुपये
- 60 टन से ज्यादा पेराई वाले यूनिट को 1 करोड़ रुपये तक
बढ़ी आवेदन की तारीख
सरकार ने पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 नवंबर रखी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 25 दिसंबर कर दिया गया है. आवेदन ccs.bihar.gov.in पोर्टल पर जमा होंगे. जिन किसानों या निवेशकों को गुड़ उत्पादन इकाई लगानी है, वे तय समय सीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार का दावा है कि इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा.