Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा में नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला: बातचीत से इनकार पर युवक ने साथियों संग लोहे की रॉड-बांस से पीटा, FIR दर्ज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 20, 2025

मधेपुरा में नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला: बातचीत से इनकार पर युवक ने साथियों संग लोहे की रॉड-बांस से पीटा, FIR दर्ज

हेडलाइन:

मधेपुरा में नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला: बातचीत से इनकार पर युवक ने साथियों संग लोहे की रॉड-बांस से पीटा, FIR दर्ज

मधेपुरा | 

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और बेरहमी से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बातचीत से इनकार करने पर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छात्रा पर लोहे की रॉड और बांस से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता की मां मीरा देवी (निवासी—गौशाला चौक, वार्ड संख्या 02) ने बताया कि जयरामपुर गोसाईं टोला, वार्ड संख्या 06 निवासी कुंदन कुमार पिछले तीन महीनों से उनकी नाबालिग बेटी रानी कुमारी को लगातार परेशान कर रहा था। वह जबरन बातचीत का दबाव बनाता था और मना करने पर धमकी देता था। रानी अंबिका कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा है।

कॉलेज गेट पर किया हमला
घटना 18 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे की है। रानी परीक्षा देने कॉलेज गई थी। इसी दौरान कॉलेज गेट पर कुंदन कुमार अपने दो साथियों नंदन कुमार और लव कुमार के साथ पहुंचा। उसने छात्रा पर जबरन बातचीत का दबाव बनाया। छात्रा के इनकार करते ही तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कुंदन ने लोहे की रॉड से और उसके साथियों ने बांस से छात्रा पर हमला कर दिया। हमले में छात्रा बुरी तरह घायल होकर वहीं बेहोश हो गई।

हाथ-पैर में गंभीर चोट
मौके पर मौजूद कॉलेज के शिक्षक और छात्रा की सहेलियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान छात्रा के बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है।

तीन महीने से कर रहा था परेशान
पीड़िता ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुंदन ने दो बार फोन कर उसे बाहर बुलाया था, लेकिन उसने मना कर दिया। कॉलेज गेट पर कुंदन ने उससे पूछा कि वह उससे बात क्यों नहीं करती। छात्रा ने साफ कहा कि उसके घरवाले मना करते हैं और वह उससे बात नहीं करेगी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।

शिक्षकों ने बचाने की कोशिश की
कॉलेज के प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने देखा कि तीन युवक छात्रा के साथ मारपीट कर रहे थे। शिक्षक मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस
एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता की मां ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।