Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:शराब तस्करी का खुलासा: कार से 990 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 30, 2025

SUPAUL:शराब तस्करी का खुलासा: कार से 990 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार

 


हेडलाईन:

प्रतापगंज में बड़ी शराब तस्करी का खुलासा: कार से 990 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार


प्रतापगंज (सुपौल)।

प्रतापगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 990 बोतल नेपाली शराब बरामद की है। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वे सशस्त्र बल के जवान उमेश कुमार पाल, संजय कुमार मंडल, चौकीदार बाबूचंद पासवान और राहुल कुमार के साथ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग एवं अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि वेगनआर कार (नंबर बीआर 38 एन 9354) से शराब की बड़ी खेप लेकर तस्कर दुअनियां नहर पुल के रास्ते गुजरने वाले हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम दुअनियां नहर पुल पर पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब साढ़े आठ बजे एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। सामने पुलिस वाहन देख तस्करों ने कुछ दूरी पर ही कार रोक दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के 11 बोरों से कुल 990 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब समेत कार को जब्त कर थाना ले आई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहन के चालक और मालिक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।