Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:नए साल में बिहार को मिला 55 ROB का सौगात, जानें कहां-कहां बनेगा ओवेरब्रिज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 30, 2025

BIHAR:नए साल में बिहार को मिला 55 ROB का सौगात, जानें कहां-कहां बनेगा ओवेरब्रिज

Bihar Development News: बिहार में सड़क और रेल ट्रैफिक को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग (RCD) के सचिव पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ROB (रेल ओवरब्रिज) निर्माण कार्यों की समीक्षा की.

बैठक में पूरे राज्य में बनने वाले और बन रहे 55 आरओबी के काम की स्थिति पर चर्चा हुई और जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए.

इन प्रोजेक्ट्स पर हुई चर्चा

सचिव ने बताया कि इस बैठक में कई अहम आरओबी परियोजनाओं को देखा गया. इनमें बख्तियारपुर-ताजपुर (अथमलगोला-बख्तियारपुर) परियोजना, 6 लेन गंगा ब्रिज (चकसिकंदर-देसारी), मीठापुर-महुली परियोजना के तहत सिपारा गुमटी आरओबी, मानसी-फंगो हॉल्ट के पास (एसएच-95) आरओबी, गया-राजगीर-बिहारशरीफ (एनएच-82) मार्ग का आरओबी, सहरसा, नवादा और हिलसा बाईपास के आरओबी शामिल हैं.

डिजाइन की समस्या पर हुई बात

इसके अलावा राज्य सरकार के खर्च से बन रहे बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आरओबी, पोटाही-डुमरी आरओबी, जयनगर स्टेशन के पास आरओबी, हरनौत रेल फैक्ट्री आरओबी और सहरसा के बंगाली बाजार आरओबी पर भी विस्तार से बात हुई. इन जगहों पर जमीन, डिजाइन और आपसी तालमेल से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने को कहा गया.

काम समय पर पूरा करना प्राथमिकता

बैठक में एमओयू के तहत पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में बनने वाले 32 आरओबी की भी समीक्षा की गई. सचिव ने साफ कहा कि इन सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है. साथ ही 14 आरओबी के एप्रोच रोड के काम की भी जानकारी ली गई, जिसमें 9 आरओबी का काम पूरा हो चुका है और 5 पर काम चल रहा है.

 

पंकज कुमार ने जताई नाराजगी

सचिव पंकज कुमार पाल ने रेलवे की तरफ से डिजाइन मंजूरी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में पूर्व मध्य रेलवे और पथ निर्माण विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.