हेडलाईन:
पूर्णिया में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: 103 ग्राम स्मैक के साथ दो महिला गिरफ्तार, दो तस्कर फरार
पूर्णिया।
गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने गुलाबबाग टीओपी क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल शीशाबाड़ी के पास वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 103 ग्राम स्मैक और 8,900 रुपये नकद बरामद किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके साथ मौजूद दो पुरुष तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान शबनम और शाहीन परवीन के रूप में हुई है, जो अररिया जिले की रहने वाली हैं। पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयुक्त कार समेत तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
अररिया से पूर्णिया देने आई थी स्मैक की खेप
गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अररिया की ओर से एक कार से दो महिला और दो पुरुष स्मैक की डिलीवरी देने पूर्णिया के शीशाबाड़ी इलाके में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर सदर थाना की टीम ने मौके पर वाहन जांच शुरू की।
जैसे ही संदिग्ध कार वहां पहुंची और पुलिस वाहन को देखा, वैसे ही कार में सवार दो पुरुष मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार में मौजूद दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से 103 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
डिलीवरी किसे देनी थी, इसकी जानकारी फरार आरोपियों को
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे अररिया से स्मैक लेकर आई थीं, लेकिन पूर्णिया में किस व्यक्ति को डिलीवरी देनी थी, इसकी पूरी जानकारी फरार हुए दोनों पुरुषों के पास ही थी। महिलाओं ने फरार आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।
दोनों महिला जेल भेजी गई, तस्करों की तलाश जारी
सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बरामदगी के बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।