हेडलाईन:
ग्वालपाड़ा में बड़ी वारदात टली: एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, हत्या की कोशिश का आरोप
ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)।
ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर संध्या एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई, जब एक युवक को एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। परिजनों की सतर्कता और तत्परता से आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिषवारी वार्ड संख्या दो निवासी ज्योतिष कुमार ने अपने परिवार के सहयोग से बेलदौर थाना क्षेत्र के महीनाथनगर वार्ड आठ निवासी सौगंध कुमार को हथियार के साथ पकड़ा। आरोपी युवक कथित तौर पर ज्योतिष कुमार की पत्नी रीना देवी को गोली मारने की नीयत से उनके घर पहुंचा था।
ज्योतिष कुमार ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि 29 दिसंबर को सौगंध कुमार उनके घर आया और उनकी पत्नी पर गोली चलाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान परिवार के सदस्यों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर उसे हिरासत में लेकर ग्वालपाड़ा थाना ले आई। इस मामले में ज्योतिष कुमार के आवेदन पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।