Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL: 18 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या, खेत की मेड़ पर सीमेंट पोल से बंधा मिला शव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 31, 2025

SUPAUL: 18 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या, खेत की मेड़ पर सीमेंट पोल से बंधा मिला शव

 


सुपौल के वीरपुर में 18 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या, खेत की मेड़ पर सीमेंट पोल से बंधा मिला शव

वीरपुर (सुपौल)।
सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर वार्ड–1 में एक 18 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत निवासी शंभू पासवान के पुत्र अजित कुमार पासवान के रूप में हुई है। वह पिछले एक महीने से बसंतपुर में अपने दादा, सेवानिवृत्त अंचल अमीन महेश्वरी पासवान के घर रह रहा था और नगर पंचायत वीरपुर स्थित ‘निर्मल जल’ वाटर प्यूरीफायर संस्थान में काम करता था।

घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बुधवार सुबह 10 बजे तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी, हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।

घर के पास आग ताप रहा था, कॉल आते ही निकला बाहर

परिजनों के अनुसार, सोमवार की शाम अजित काम से लौटकर खाना खाने के बाद घर के पास आग ताप रहा था। इसी दौरान करीब रात 7:30 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वह बाहर निकल गया। देर रात तक वापस नहीं लौटने और मोबाइल फोन बंद मिलने पर परिजन चिंतित हो उठे।

इसी बीच स्थानीय युवक डब्लू कुमार ने खेत की मेड़ के पास एक सीमेंट पोल से बंधे अजित को देखा। यह स्थान दादा के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर था। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किसी से दुश्मनी नहीं थी — परिजन

मृतक के दादा महेश्वरी पासवान ने बताया कि अजित की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह शांत स्वभाव का लड़का था। ऐसे में हत्या के पीछे के कारणों को समझ पाना मुश्किल हो रहा है। घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार पासवान ने इसे बेहद चिंताजनक घटना बताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, जांच जारी

वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर छानबीन चल रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है और लोग जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं।