Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:सोशल मीडिया पर वायरल हर्ष फायरिंग वीडियो के बाद कार्रवाई, रेगुलर रायफल व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 31, 2025

BIHAR:सोशल मीडिया पर वायरल हर्ष फायरिंग वीडियो के बाद कार्रवाई, रेगुलर रायफल व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

 


आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बबुल पांडेय, दिउल गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक एनपी बोर लाइसेंसी रेगुलर रायफल, पांच खोखा, 65 कारतूस तथा हथियार का लाइसेंस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार जब्त की गई लाइसेंसी रायफल जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख सविता देवी के पति चंदेश्वर सिंह के नाम पर है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राज ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को दिउल गांव में बबुल पांडेय की पोती के जन्मदिन के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया था। इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और सत्यापन के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के पति चंदेश्वर सिंह का कहना है कि उनकी लाइसेंसी रायफल वाहन में रखी हुई थी, जिसे उनका दोस्त सुनील लेकर चला गया था और उसी दौरान फायरिंग की गई। हालांकि वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बबुल पांडेय किसी अन्य की रायफल लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।


अवैध हथियार, कारतूस व मैगजीन के साथ बदमाश गिरफ्तार

आरा। वहीं दूसरी ओर बिहिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस एवं मैगजीन के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के साहब टोला से की गई है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान साहब टोला निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध हथियार, कारतूस तथा मैगजीन बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।