Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: 200 ग्राम हीरोइन, टाटा हैरियर और मोबाइल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 31, 2025

खगड़िया में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: 200 ग्राम हीरोइन, टाटा हैरियर और मोबाइल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

 


हेडलाइन:

खगड़िया में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: 200 ग्राम हीरोइन, टाटा हैरियर और मोबाइल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


खबर:

खगड़िया। पुलिस अधीक्षक खगड़िया के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पसराहा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक (हीरोइन), एक चारपहिया वाहन टाटा हैरियर तथा दो मोबाइल फोन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पसराहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भागलपुर की ओर से एनएच-31 होते हुए टाटा हैरियर वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-01EK-1625) से स्मैक लेकर आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पसराहा थाना चौक पर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में बजरंगबली मंदिर, एनएच-31 पसराहा के पास संदिग्ध टाटा हैरियर वाहन को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान वाहन से कुल 200 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। मौके से वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में पसराहा थाना कांड संख्या 258/25 दिनांक 30.12.2025 दर्ज किया गया है। मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क)/21(ख)/29/35 के तहत दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. सौरभ कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता — शशि यादव, निवासी — शेरगढ़, थाना — गोगरी, जिला — खगड़िया।
  2. रूपक कुमार (उम्र 27 वर्ष), पिता — दिवाकर प्रसाद यादव, निवासी — सलारपुर, थाना — परबत्ता, जिला — खगड़िया।
  3. परमानंद यादव (उम्र 35 वर्ष), पिता — सियाराम यादव, निवासी — सलारपुर, थाना — परबत्ता, जिला — खगड़िया।

बरामदगी:

  • 200 ग्राम स्मैक (हीरोइन), अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये
  • एक टाटा हैरियर चारपहिया वाहन (BR-01EK-1625)
  • दो मोबाइल फोन

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:

  • पु०अ०नि० नवीन कुमार — थानाध्यक्ष, पसराहा थाना
  • पु०अ०नि० ऋगु कुमार — अपर थानाध्यक्ष
  • स०अ०नि० बुल्लु चौधरी
  • सिपाही 876 अभिमन्यु कुमार चौधरी
  • सिपाही 04 मंगल कुमार
  • सिपाही 694 रंजन कुमार