आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, सहरसा रेलवे यार्ड से रेल संपत्ति चोर गिरफ्तार
पूरी खबर :
सहरसा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता से सहरसा रेलवे यार्ड क्षेत्र में एक बड़ी वारदात टल गई। मुखबिर की सूचना और गश्ती के दौरान आरपीएफ ने रेल संपत्ति चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से रेलवे ट्रैक में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण उपकरण बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में आरपीएफ टीम सहरसा रेलवे यार्ड क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान एमजी लोको शेड की ओर से एक संदिग्ध युवक कंधे पर बोरी लेकर दक्षिण दिशा की ओर जाते हुए दिखाई दिया।
संदेह होने पर जब आरपीएफ कर्मियों ने उसकी ओर बढ़ना चाहा तो वह बोरी फेंककर भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुकुल कुमार (उम्र 22 वर्ष), पिता कल्लू राउत, निवासी बटराहा अन्नपूर्णा मंदिर के पास, वार्ड संख्या 27, सहरसा बताया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टोर से रेल लाइन में लगने वाले सामान चुराकर किसी फेरीवाले के माध्यम से बेचने की फिराक में था। जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 पेंड्रोल क्लिप और एक फिश प्लेट बरामद हुई। वैध दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
बरामद की गई चोरी की रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 3500 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे खगड़िया रेलवे न्यायालय भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है कि इस चोरी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।