Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:तीन फर्जी विद्युत कर्मी गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से खुला फर्जीवाड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 27, 2025

MADHEPURA:तीन फर्जी विद्युत कर्मी गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से खुला फर्जीवाड़ा

सिंहेश्वर में तीन फर्जी विद्युत कर्मी गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से खुला फर्जीवाड़ा
पूरी खबर :
सिंहेश्वर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मजरहट गांव से पुलिस ने तीन फर्जी विद्युत कर्मियों को गिरफ्तार किया है। ये युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर ग्रामीणों के कृषि पटवन कार्य में लगे सर्विस तार और विद्युत मीटर अवैध रूप से जब्त कर रहे थे। इस मामले में विद्युत विभाग के सिंहेश्वर एसडीओ विजय कुमार के आवेदन पर कार्रवाई की गई है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मधेपुरा जिले के मजरहट वार्ड संख्या 12 निवासी ग्रामीण अवध मंडल ने सूचना दी थी कि गांव में तीन युवक बिजली विभाग के नाम पर अवैध गतिविधि कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जेईई अमित कुमार, अभिजीत कुमार राणा, लाइनमैन लालेश्वर रमानी, इंद्र कुमार चौधरी एवं आदित्य सुशांत के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर मौजूद ग्रामीण अवध मंडल और रामविलास पंडित ने बताया कि तीनों युवक खुद को विद्युत विभाग का कर्मी बता रहे थे, लेकिन उनकी गतिविधियों पर शक हुआ। जब उनसे पहचान पूछी गई तो उन्होंने अपना नाम राहुल कुमार, रंजित कुमार और सन्नी कुमार बताया, जो भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा वार्ड संख्या 19 के निवासी हैं।
इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से एक बाइक (नंबर बीआर 43 एडी 9165) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। सभी आरोपियों को सिंहेश्वर थाना लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इस गिरोह के तार अन्य क्षेत्रों से तो नहीं जुड़े हैं। वहीं ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा फर्जीवाड़ा समय रहते उजागर हो गया।